मोहन बागान सुपर जॉइंट्स ने हैदराबाद एफसी को हराया
मोहन बागान सुपर जॉइंट्स ने हैदराबाद एफसी को हराया
भुवनेश्वर, 14 जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के दिमित्रियोस पेट्राटोव के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से मोहन बागान सुपर जॉइंट्स ने रविवार को यहां कलिंग सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया।
मोहन बागान ने फिर से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करके तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किये। उसके अब दो मैच में छह अंक हो गए हैं। हैदराबाद एफसी ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं और वह खिताब की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।
हैदराबाद एफसी ने शानदार शुरुआत की और रामहलुन्चुंगा के गोल की मदद से शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ में हैदराबाद का दबदबा रहा और मध्यांतर तक वह 1-0 से आगे था।
मोहन बागान ने दूसरे हाफ में शुरू से दबाव बनाया, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाए। मोहन बागान की तरफ से आखिर में 88वें मिनट में स्थानापन खिलाड़ी जेरेमी ने बराबरी का गोल किया। इसके दो मिनट बाद मोहन बागान को पेनल्टी मिली और पेट्राटोव ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
भाषा
पंत नमिता
नमिता

Facebook



