मुल्तान ने कराची को हराकर पीएसएल की धमाकेदार शुरूआत की |

मुल्तान ने कराची को हराकर पीएसएल की धमाकेदार शुरूआत की

मुल्तान ने कराची को हराकर पीएसएल की धमाकेदार शुरूआत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 28, 2022/10:59 am IST

कराची, 28 जनवरी ( एपी ) गत चैम्पियन मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कराची किंग्स को सात विकेट से हरा दिया ।

लीग की शुरूआत पर हालांकि कोरोना का साया पड़ गया है चूंकि कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य पॉजिटिव पाये जाने के बाद पृथकवास में हैं ।

मोहम्मद रिजवान के 47 गेंद में नाबाद 52 रन की मदद से मुल्तान ने दस गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की । इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसकी वजह से कराची पांच विकेट पर 124 रन ही बना सकी ।

कोरोना संक्रमण की वजह से पेशावर जाल्मी के वहाब रियाज और कामरान अकमल जबकि कराची के इमाद वसीम पृथकवास में हैं । स्टार हरफनमौला शाहिद अफरीदी गुरूवार को पॉजिटिव पाये गए और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये पहले चार मैच नहीं खेल सकेंगे ।

कराची के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी बाजू में खिंचाव के कारण पहले मैच से बाहर थे ।

पहली बार कराची की कप्तानी कर रहे बाबर आजम और शरजील खान लय नहीं बना सके । मुल्तान के लिये डेविड विली और शाहनवाज दहानी ने शुरूआत में काफी किफायती गेंदबाजी की । इसके बाद ताहिर ने मध्यक्रम की बखिया उधेड़ डाली ।

शरजील ने 43 और बाबर ने 29 गेंद में 23 रन बनाये । कराची के चारों विदेशी बल्लेबाज नाकाम रहे ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)