रहाणे, सरफराज की पारियों के दम पर मुंबई ने राजस्थान को तीन विकेट से हराया
रहाणे, सरफराज की पारियों के दम पर मुंबई ने राजस्थान को तीन विकेट से हराया
पुणे, 16 दिसंबर (भाषा) अजिंक्य रहाणे के नाबाद 72 रन और सरफराज खान के 22 गेंद में 73 रन की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी के मैच में राजस्थान को तीन विकेट से हराया ।
रहाणे ने 41 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाये लेकिन सरफराज ने 22 गेंद में 73 रन की पारी में सात छक्के और छह चौके जड़े ।
जीत के लिये 217 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने विकेट गंवाने के बावजूद रनगति बनाये रखी और 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।
रहाणे और सरफराज ने दूसरे विकेट के लिये 39 गेंद में 111 रन जोड़े ।
सरफराज को मानव सुतार ने आउट किया जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाये । अंगकृष रघुवंशी (0), साइराज पाटिल (चार), सूर्यांश शेडगे (10) और कप्तान शारदुल ठाकुर (दो ) के सस्ते में आउट होने के बाद रहाणे को अथर्व अंकोलेकर से सहयोग मिला ।
आठवें नंबर पर आये अंकोलेकर ने नौ गेंद में 26 रन बनाये ।
इससे पहले राजस्थान ने दीपक हुड्डा (31 गेंद में 51 रन ) और मुकुल चौधरी (28 गेंद में नााबाद 54 रन ) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 216 रन बनाये ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



