मुंबई सिटी ने सुपर कप फुटबॉल में चर्चिल ब्रदर्स को 2-1 से हराया
मुंबई सिटी ने सुपर कप फुटबॉल में चर्चिल ब्रदर्स को 2-1 से हराया
मंजेरी, 11 अप्रैल (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के पहले लीग मैच में चर्चिल ब्रदर्स को 2-1 से हराया।
अंशुमाना क्रोमाह ने नौवें मिनट में चर्चिल को बढ़त दिलाई लेकिन मेहताब सिंह ने 27वें मिनट में रोवलिन बोर्गेस की फ्रीकिक को हेडर से गोल में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया।
लालियान चांगटे ने इसके बाद दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर मुंबई सिटी की जीत सुनिश्चित की।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



