मुंबई सिटी एफसी ने लियानजुआला चांगते के साथ स्थाई तौर पर टीम से जुड़ने का करार किया

मुंबई सिटी एफसी ने लियानजुआला चांगते के साथ स्थाई तौर पर टीम से जुड़ने का करार किया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

 मुंबई, 28 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी ने छह महीने तक लियानजुआला चांगते को टीम से उधार पर जोड़ने के बाद मंगलवार को मिजोरम के इस फुटबॉल खिलाड़ी के साथ स्थायी करार करने की घोषणा की।

इस 25 साल के खिलाड़ी से क्लब ने तीन साल का अनुबंध किया है।

चांगते के पास 97 आईएसएल मैचों का अनुभव है और लीग के इतिहास में 20 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर है।

मुंबई ने जनवरी 2022 में चेन्नइयिन एफसी से इस खिलाड़ी को उधार लिया था जिसके बाद उन्होंने टीम के लिए सात आईएसएल मैच खेले। वह टीम के लिए एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के छह मैच भी खेल चुके हैं।

मिजोरम के इस खिलाड़ी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ पिछले सत्र में मैं मुंबई सिटी से इसलिए जुड़ा था क्योंकि मैं एक महत्वाकांक्षी क्लब का हिस्सा बनना चाहता था और उच्चतम स्तर पर खेलना चाहता था।  जब मुझे एएफसी चैंपियंस लीग में अपने क्लब के प्रतिनिधित्व का मौका मिला तो वह मेरे लिए सम्मान की बात थी। ’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर