अल्जारी जोसेफ की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 40 रन से हराया

अल्जारी जोसेफ की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 40 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोलर 136 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों पर ही रोक दिया। मुंबई का इस स्कोर तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन केरन पोलार्ड ने अंत में 26 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेल मुंबई को यहां तक पहुंचने में मदद की। पोलार्ड की पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 19, ईशान किशन ने 17, हार्दिक पांड्या ने 14 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।