मुनिता प्रजापति ने महिलाओं की 10000 मीटर में राष्ट्रीय अंडर 20 रिकार्ड बनाया | Munita Prajapati sets national under-20 record in women's 10000m

मुनिता प्रजापति ने महिलाओं की 10000 मीटर में राष्ट्रीय अंडर 20 रिकार्ड बनाया

मुनिता प्रजापति ने महिलाओं की 10000 मीटर में राष्ट्रीय अंडर 20 रिकार्ड बनाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : February 9, 2021/4:10 pm IST

गुवाहाटी, नौ फरवरी ( भाषा ) उत्तर प्रदेश की मुनिता प्रजापति ने महिलाओं की 10000 मीटर रेसवॉक में अंडर 20 वर्ग का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।

प्रजापति ने 47 मिनट 53 . 58 सेकंड का समय निकाला । उन्होंने रेशमा पटेल का 48 मिनट 25 . 90 सेकंड का रिकार्ड तोड़ा । वाराणसी की प्रजापति भोपाल में पिछले महीने हुई फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 चैम्पियनशिप में इसी वर्ग में तीसरे स्थान पर रही थी । उसमें पटेल ने स्वर्ण पदक जीता था ।

उत्तर प्रदेश की ही ख्याति माथुर ने अंडर 18 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)