नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता

नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता

नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 13, 2022 9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने गुरुवार को यहां फाइनल में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता।

यह पिछले 42 वर्षों में पहला अवसर है जबकि नागालैंड की किसी स्कूल में सुब्रतो कप का खिताब हासिल किया।

अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सेतुंगचिम ने किया।

 ⁠

विजेताओं को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर तोक्यो ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी उपस्थित थे।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में