नैपोलिटानो ने होंग को हराकर बेंगलुरु ओपन खिताब जीता

नैपोलिटानो ने होंग को हराकर बेंगलुरु ओपन खिताब जीता

नैपोलिटानो ने होंग को हराकर बेंगलुरु ओपन खिताब जीता
Modified Date: February 18, 2024 / 09:33 pm IST
Published Date: February 18, 2024 9:33 pm IST

बेंगलुरु, 18 फरवरी (भाषा) इटली के स्टेफानो नैपोलिटानो ने रविवार को यहां फाइनल में नौवें वरीय दक्षिण कोरिया के सियोंगचान होंग की चुनौती खत्म करते हुए बेंगलुरु ओपन में अपना पहला चैलेंजर खिताब हासिल किया।

सातवीं वरीयता प्राप्त नैपोलिटानो ने करीब दो घंटे तक चले फाइनल में 4-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

शनिवार को नैपोलिटानो ने सेमीफाइनल में दूसरे वरीय भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल को हराया था।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में