राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स : अंकिता, पवाना और अनुराग कालेर ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़े

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स : अंकिता, पवाना और अनुराग कालेर ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़े

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स : अंकिता, पवाना और अनुराग कालेर ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़े
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: February 6, 2021 2:55 pm IST

गुवाहाटी, छह फरवरी (भाषा) उत्तराखंड की अंकिता धयानी ने शनिवार को यहां 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन लंबी दूरी की धाविका के रूप में अपनी प्रतिभा की झलक पेश करते हुए महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में सुनीता रानी के राष्ट्रीय अंडर 20 रिकार्ड को तोड़ दिया।

पिछले महीने फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 16:37.90 के समय से जीत दर्ज करने वाली 18 वर्षीय अंकिता ने 16:21.19 से अपने समय में सुधार किया। उन्होंने सुनीता द्वारा 1997 में इटली में यूनिवर्सियाड में बनाये गये 16:21.59 के राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ा।

इससे पहले पवाना नागराज (कर्नाटक) ने ऊंची कूद स्पर्धा में राष्ट्रीय अंडर-16 रिकार्ड से स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 1.73 मीटर की कूद लगायी।

 ⁠

उत्तर प्रदेश के अनुराग सिंह कालेर ने शॉट पुट में दबदबा बनाते हुए अंडर-16 राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। उन्होंने पहले दो प्रयास में 19.23 मीटर और 20.16 मीटर से दो बार राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में