नेरोका और ट्राउ ने आईलीग में 1-1 से ड्रा खेला

नेरोका और ट्राउ ने आईलीग में 1-1 से ड्रा खेला

नेरोका और ट्राउ ने आईलीग में 1-1 से ड्रा खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 15, 2021 4:30 pm IST

कल्याणी, 15 जनवरी (भाषा) नेरोका एफसी ने टिडिम रोड यूनियन एथलेटिक (ट्राउ) के साथ आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट का अपना पहला मैच गुरुवार को यहां 1-1 से ड्रा खेला।

वरुण थोकचोम ने नेरोका की तरफ से 10वें मिनट में गोल किया लेकिन जोसैफ ओलेलिये ने 15वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया।

इसके बाद भी दोनों टीमों ने कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आखिर में दोनों टीमों ने आपस में अंक बांटे।

 ⁠

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में