नेरोका एफसी ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से हराया

नेरोका एफसी ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से हराया

नेरोका एफसी ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: February 19, 2021 1:20 pm IST

कोलकाता, 19 फरवरी (भाषा) नेरोका एफसी ने शुक्रवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।

नेरोका के लिये जुदाह गार्सिया ने 45वें मिनट में और स्थानापन्न सोंगपू सिंगसिट ने 72वें मिनट में गोल किये।

इस जीत से नेरोका के लिये शीर्ष छह में रहने का मौका बन सकता है।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में