तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियमसन

तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियमसन

तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियमसन
Modified Date: October 29, 2024 / 01:01 pm IST
Published Date: October 29, 2024 1:01 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा ) सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबरने के लिये भारत के खिलाफ मुंबई में तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे ।

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से घरेलू श्रृंखला खेलनी है ।

विलियमसन पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले थे जिन्हें जीतकर कीवी टीम ने श्रृंखला में 2 . 0 की बढत बना ली है ।

 ⁠

तीसरा और आखिरी टेस्ट एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ केन ठीक हो रहा है लेकिन अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लगता है कि अभी उसे न्यूजीलैंड में रहकर रिहैबिलिटेशन के आखिरी दौर पर ध्यान देना चाहिये ताकि वह इंग्लैंड दौरे पर जा सके ।’’

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में