न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता

न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता

न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता
Modified Date: October 20, 2024 / 12:33 pm IST
Published Date: October 20, 2024 12:33 pm IST

बेंगलुरू, 20 अक्टूबर (भाषा) न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट जीता जब मेजबान टीम को पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आठ विकेट से शिकस्त दी ।

अब न्यूजीलैंड टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से आगे है ।

आखिरी दिन जीत के लिये 107 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 27 . 4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया । विल यंग 48 और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 75 रन की अटूट साझेदारी की ।

 ⁠

न्यूजीलैंड ने इससे पहले भारत में टेस्ट मैच 1988 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर जीता था जब भारत को दूसरे टेस्ट में 136 रन से हराया था । भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2 . 1 से जीती थी ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में