father expressed his feelings like this after Sarfaraz Khan's debut

Sarfaraz Khan Latest News : ‘रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए’, सरफराज खान के डेब्यू के बाद पिता ने कुछ यूं बयां किए जज्बात

Sarfaraz Khan Latest News : लंबे समय के इंतजार के बाद सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम की कैप मिली तो हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थका।

Edited By :   Modified Date:  February 16, 2024 / 07:02 PM IST, Published Date : February 16, 2024/7:02 pm IST

नई दिल्ली : Sarfaraz Khan Latest News : इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू देखकर उनके पिता नौशाद खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कमेंट्रेटर्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, ये उनके बेटे का एक सपना था, जिसे उन्होंने सालों की मेहनत और लगन से हासिल किया। जब अनिल कुंबले ने सरफराज को टेस्ट कैप दी, तो उन्होंने सबसे पहले अपने पिता की ओर दौड़ लगाई। आंसुओं से भरे पिता ने बेटे से कैप ली और उस पर लगे टीम के बैज को आदर से चूमा। हालांकि, सरफराज के पिता ने कमेंट्री बॉक्स में शायराना अंदाज में आकाश चोपड़ा के सवाल का जवाब दिया।

यह भी पढ़ें : R Ashwin 500 test Wickets: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ अश्विन का नाम, 500वां विकेट लेते ही अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे 

बेटे के डेब्यू पर पिता ने की शानदार शायरी

Sarfaraz Khan Latest News : इतने लंबे समय के इंतजार के बाद सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम की कैप मिली तो हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थका। यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी नौशाद खान से सवाल पूछे बिना रह नहीं सके। उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में बैठे सरफराज के पिता से पूछा, “”क्या आपने सरफराज खान को डेब्यू करते देखने के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार किया?” इस पर, नौशाद खान ने शालीनता से जवाब तो दिया, लेकिन थोड़े शायराने अंदाज में. उन्होंने आकाश चोपड़ा से कहा, “रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला।”

यह भी पढ़ें : Anganwadi Worker Vacancy 2024 : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 202 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें प्रक्रिया 

रणजी ट्रॉफी में खेली कई शानदार पारियां

Sarfaraz Khan Latest News : सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से पहले रणजी ट्रॉफी तीन शानदार सीजन खेले थे।इन तीनों सीजन में सरफराज ने बड़ी आसानी से गेम खेली और शतक लगाए। सरफराज ने एक समय के लिए डॉन ब्रैडमैन के प्रथम श्रेणी औसत को भी चुनौती दी। इसके बाद, उन्होंने इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ भारत ए के लिए शानदार 150 से अधिक रन बनाए। तब जाकर उन्हें आखिरकार टेस्ट कैप मिला। सरफराज कभी भी मिडिल ऑर्डर के लिए पहली पसंद नहीं थे। धीमे-धीमे अपने खेल से उन्होंने कई लोगों का दिल जीता और फिर अब जाकर वह अपने पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में 62 रन बनाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers