R Ashwin 500 test Wickets
नई दिल्ली : R Ashwin 500 test Wickets: गुजरात के राजकोट में इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। अश्विन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया। ये विकेट लेते ही अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने के मामले में अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज है। पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम अभी भी भले ही सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, लेकिन अश्विन ने 500वां विकेट लेकर उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 बन गए।
R Ashwin 500 test Wickets: इंग्लैंड की पहली पारी की बल्लेबाजी के दौरान अश्विन 14वां ओवर फेंकने आए। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जैक क्राउली को आउट कर दिया। लेग साइड पर फेंकी गई गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में क्राउली आउट हुए। बल्ले का टॉप एज लेते हुए गेंद फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे रजत पाटीदार के हाथों में चली गई और इसके साथ ही अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट चटकाया।
टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले भारत के इकलौते ऐसे दिग्गज गेंदबाज थे जो इस मुकाम तक पहुंचे थे। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट झटके। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। अश्विन दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले को एक मामले में पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : किसानों ने रोकी कार तो लड़की ने कर दिया ऐसा इशारा, मच गया बवाल, जमकर वायरल हो रहा Video
R Ashwin 500 test Wickets: अश्विन ने अपने 98 टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह भारत के सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 105वां मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। दुनिया में सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 87 मैच में ही 500 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए थे।
87 टेस्ट – मुथैया मुरलीधरन
98 टेस्ट – रविचंद्रन अश्विन
105 टेस्ट – अनिल कुंबले
108 टेस्ट – शेन वॉर्नन
110 टेस्ट – ग्लेन मैक्ग्रा
R Ashwin 500 test Wickets: मुथैया मुरलीधरन – 800 विकेट
शेन वॉर्न – 708 विकेट
जेम्स एंडरसन – 695 विकेट
अनिल कुंबले – 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड – 604 विकेट
ग्लेन मैकग्रा – 563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श – 519 विकेट
नाथन लियोन – 517 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 500 विकेट