एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम : कोच | no shortage of anderson 's fitness but can get comfortable in second test : coach .

एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम : कोच

एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम : कोच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 10, 2021/4:43 pm IST

चेन्नई, 10 फरवरी ( भाषा ) इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि जेम्स एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं है और अगर 40 पार करने के बाद भी 38 वर्ष का यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी ।

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड ने वह मैच 227 रन से जीता ।

इंग्लैंड के कोच ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह पूरी तरह से फिट है और दिख भी रहा है । उसने इस पर काफी मेहनत की है । फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक वह फिट है, मजबूत है और स्वस्थ है और खेलना चाहता है , वह खेल सकता है । है कि नहीं ।’’

जबर्दस्त फॉर्म के बावजूद रोटेशन नीति के तहत एंडरसन को दूसरे टेस्टमें आराम दिया जा सकता है ।

कोच ने कहा ,‘‘ उसे बाहर रखना कठिन है । मैं विजयी टीम में बदलाव नहीं करना चाहता । देखते हैं कि क्या होता है ।’’

उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिये रोटेशन सही विकल्प है ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)