उत्तर कोरिया विश्व कप क्वालीफिकेशन से हटा | North Korea removed from World Cup qualification

उत्तर कोरिया विश्व कप क्वालीफिकेशन से हटा

उत्तर कोरिया विश्व कप क्वालीफिकेशन से हटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 16, 2021/9:06 am IST

सोल, 16 मई (एपी) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने घोषणा की है कि उत्तर कोरिया 2022 विश्व कप क्वालीफिकेशन से हट गया है।

एएफसी ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘एएफसी पुष्टि करता है कि डीपीआर कोरिया फुटबॉल संघ एशियाई क्वालीफायर से हट गया है।’’

प्योंगयांग ने टूर्नामेंट के अगले महीने होने वाले क्वालीफायर से हटने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है। फुटबॉल विश्व कप का आयोजन कतर में नवंबर-दिसंबर 2022 में होना है।

दक्षिण कोरिया की मीडिया की खबरों के अनुसार कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण उत्तर कोरिया ने यह कदम उठाया है।

वायरस के फैलने के कारण नवंबर 2019 से एशिया में कोई क्वालीफायर नहीं हुआ है और मैचों के दोबारा शुरू होने पर यात्रा की संभावना को कम करने के लिए एएफसी ने दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन में एक ग्रुप के सभी मैच एक ही स्थान पर कराने का फैसला किया है।

दक्षिण कोरिया को सोल के उत्तर में स्थित गोयांग शहर में तीन से 15 जून तक ग्रुप एच के मैचों में उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान और श्रीलंका की मेजबानी करनी थी।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)