नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और हैदराबाद एफसी ने खेला गोलरहित ड्रा

नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और हैदराबाद एफसी ने खेला गोलरहित ड्रा

नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और हैदराबाद एफसी ने खेला गोलरहित ड्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 7, 2021 4:28 pm IST

वास्को, सात फरवरी (भाषा) हैदराबाद एफसी और नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच रविवार को वास्को के तिलक मैदान पर खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच गोलरहित ड्रा रहा जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

दोनो टीमों का यह 16वां मैच था। दोनों ने आठवां ड्रा खेला। दोनों के हिस्से में अब 23-23 अंक हैं और तालिका में दोनों का स्थान परिवर्तन हुआ है।

हैदराबाद एफसी जहां एफसी गोवा (22) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है वहीं नार्थईस्ट यूनाईटेड एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि एफसी गोवा तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई।

 ⁠

दोनों हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। चार मिनट के इंजुरी टाइम में भी दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ और इस तरह दोनों अंक बांटने पर मजबूर हुईं लेकिन यह ड्रा स्थान परिवर्तन के लिहाज से उनके लिए सुखदः अहसास लेकर आया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में