ओलंपियन टी गोपी को स्टॉकहोम मैराथन, राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने की उम्मीद

ओलंपियन टी गोपी को स्टॉकहोम मैराथन, राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 6, 2022 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

बेंगलुरू, छह मई (भाषा) एशियाई मैराथन 2017 चैंपियन टी गोपी ने शुक्रवार को कहा कि वह घुटने की चोट से उबरने के बाद अगले महीने स्वीडन में होने वाली स्टॉकहोम मैराथन के लिए तैयारी कर रहे हैं।

गोपी ने 15 मई को शहर में होने वाली टीसीएस ‘विश्व 10 के’ (10 किमी) मैराथन की एएसआईसीएस मैराथन ‘फिनिशर जर्सी’ का अनावरण किया।

गोपी ने कहा, ‘‘मैंने पिछली बार 2019 में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद मार्च 2020 में मेरी सर्जरी हुई, घुटने की चोट थी। मैं अब प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा हूं। अगले महीने स्वीडन में हिस्सा लूंगा। मैं इसमें जगह बनाने की तैयारी कर रहा हूं… और फिर इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में।’’

गोपी ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण चोट के बाद उनका उचित रिहैबिलिटेशन नहीं हो पाया और स्वीडन में होने वाली प्रतियोगिता आपरेशन के बाद उनकी पहली प्रतियोगिता होगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता