T20 World Cup 2024 Prize Money : टी20 विश्व कप 2024 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

T20 World Cup 2024 Prize Money : टी20 विश्व कप 2024 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, पहली बार क्रिकेट के इतिहास में मिलेंगे इतने करोड़ रुपए..

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 06:59 PM IST

T20 World Cup 2024 Prize Money

T20 World Cup 2024 Prize Money : नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का आगाम हो चुका है। तो वहीं टूर्नामेंट के साथ प्राइज मनी का भी ऐलान हो चुका है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया है। ICC ने 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 93.50 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड-तोड़ पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इस राशि में से विजेताओं को कम से कम 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इस बार विश्व कप विजेताओं को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक राशि मिलेगी।

read more : Pradosh Vrat 2024 : 4 जून को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि, इन बातों का रखें ध्यान 

T20 World Cup 2024 Prize Money : उपविजेता टीम को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। जबकि हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट को 787,500 डॉलर मिलेंगे। दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमें भी मालामाल होंगी। उन्हें 382,500 डॉलर मिलेंगे। नौवें और 12वें स्थान के बीच रहने वाली टीमों को प्रत्येक को 247,500 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को प्रत्येक को 225,000 डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक टीम को सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर प्रत्येक मैच जीतने पर अतिरिक्त 31,154 डॉलर मिलेंगे।

 

ये टीमें भी होंगी मालामाल

इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिलेगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 में खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सभी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 तक हर मैच को जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता को 20.36 करोड़ रुपये
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपविजेता 10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.55 करोड़ रुपये
सुपर 8 से बाहर होने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये
हर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये
बाकी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये
सुपर 8 तक हर मैच को जीतने पर 25.9 लाख रुपये

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp