ओलंपिक निशानेबाजी टीम: मुख्य निशानेबाज की फॉर्म में गिरावट पर रिजर्व खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ओलंपिक निशानेबाजी टीम: मुख्य निशानेबाज की फॉर्म में गिरावट पर रिजर्व खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 05:19 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 05:19 PM IST

  नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल में रिजर्व निशानेबाज को भी शामिल किया जायेगा जो दो मुख्य निशानेबाजों में किसी की फॉर्म में गिरावट होने पर मुख्य टीम का हिस्सा बनेगा। यह जानकारी इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को दी।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (एनआरएई) टीम की घोषणा दो बार में कर सकता है।

पिस्टल और राइफल स्पर्धाओं में चार चयन ट्रायल की श्रृंखला 19 मई को समाप्त हुई और पेरिस के लिए टीम की घोषणा शीघ्र ही की जानी है, लेकिन सूत्र ने बताया कि 21 सदस्यीय टीम की घोषणा दो बार में की जा सकती है।

सूत्र ने कहा, ‘‘ महासंघ राइफल/पिस्टल और शॉटगन के लिए टीमों की अलग-अलग घोषणा कर सकता है। ’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता