उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर अंडर-16 क्रिकेट टीम को विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर अंडर-16 क्रिकेट टीम को विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी
जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीतने वाली राज्य की अंडर-16 क्रिकेट टीम से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली। यह जीत केंद्र शासित राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने मैदान पर खिलाड़ियों के अनुशासन और संयम की सराहना की। उन्होंने युवा क्रिकेटरों से इसी लय को बनाए रखने और भविष्य में और ऊंचे मानक हासिल करने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही।
अब्दुल्ला ने टीम को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपकी यह जीत सिर्फ प्रतिभा नहीं बल्कि ‘टीमवर्क’, अनुशासन और समर्पण को दर्शाती है। आपने पूरे जम्मू-कश्मीर को गौरवान्वित किया है। ’’
मुख्यमंत्री ने कप्तान स्मेजी खजूरिया की अगुआई वाली टीम को ‘एप्रीसिएशन ट्रॉफी’ प्रदान की। जम्मू-कश्मीर ने मंगलवार को सूरत में खेले गए फाइनल के तीसरे दिन मिजोरम को पारी और 182 रन से हराकर पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी अपने नाम की।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook


