मुंबई के मुख्य कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी

मुंबई के मुख्य कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी

मुंबई के मुख्य कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी
Modified Date: July 2, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: July 2, 2025 8:19 pm IST

मुंबई, दो जुलाई (भाषा)ओंकार साल्वी मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि संजय पाटिल को भी चयन समिति का प्रमुख बरकरार रखा गया है ।

मुंबई क्रिकेट संघ ने बुधवार को इसकी घोषणा की ।

साल्वी 2023 . 24 में मुंबई के कोच बने थे और उसी सत्र में टीम ने रणजी खिताब जीता । वह अगले सत्र में 42 बार की चैम्पियन टीम को सेमीफाइनल तक ले गए ।

 ⁠

मुंबई ने 2024 . 25 में 27 साल बाद ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट जीता ।

साल्वी आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाजी कोच भी हैं ।

संजय पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति में रवि ठाकेर, जितेंद्र ठाकरे, विक्रांत येल्लीगति और दीपक जाधव होंगे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में