न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना
Modified Date: April 3, 2025 / 08:32 pm IST
Published Date: April 3, 2025 8:32 pm IST

दुबई, तीन अप्रैल (एपी) पाकिस्तान पर इस सप्ताह हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

मैच रैफरी जेफ क्रो ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने के लिए बुधवार को पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 84 रन से जीता।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध और जुर्माना स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ीं

 ⁠

यह लगातार दूसरा मैच था जिसके बाद पाकिस्तान पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। पिछले शनिवार को नेपियर में पहले एकदिवसीय में 73 रन की शिकस्त के दौरान भी पाकिस्तान ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे और खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

तीसरा और आखिरी एकदिवसीय शनिवार को खेला जाएगा।

एपी सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में