पाकिस्तान ने जनवरी में तीन टी20 मैचों की शृंखला के लिये इंग्लैंड को आमंत्रित किया

पाकिस्तान ने जनवरी में तीन टी20 मैचों की शृंखला के लिये इंग्लैंड को आमंत्रित किया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

कराची, 16 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये आमंत्रित किया है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने इसका खुलासा किया।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2005-06 में किया था। तब टीम ने टेस्ट और एकदिवसीय शृंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा किया था।

वसीम खान ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हां हमने ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के पास 13 से 20 जनवरी के बीच तीन टी20 मैचों की शृंखला खेलने के लिये आधिकारिक निमंत्रण भेजा है। ’’

उन्होंने साफ किया कि इस दौरे का पाकिस्तानी टीम के इस साल के इंग्लैंड दौरे से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान की टीम कोविड-19 के बावजूद टेस्ट शृंखला के लिये इंग्लैंड खेलने के लिये गयी थी।

वसीम खान ने कहा, ‘‘जब हमने टीम को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया तो हम कोविड-19 और जैव सुरक्षित वातावरण को लेकर चिंतित थे। इसके अलावा कुछ लोगों ने चिंता जतायी थी कि इससे हम अपने खिलाड़ियों को खतरे में डाल सकते हैं। यह हमारे लिये आसान नहीं था जबकि दौरे से पहले जब हमारे दस खिलाड़ी पॉजीटिव पाये गये थे। ’’

उन्होंने कहा कि उनके निमंत्रण पर फैसला करना अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है।

वसीम खान ने कहा, ‘‘हमने कभी इसके बदले में पाकिस्तान दौरे की पर चर्चा नहीं की लेकिन अब हमने ईसीबी को न्योता भेजा है। अब उन्हें कोई फैसला करने से पहले सुरक्षा और कोविड-19 की परिस्थितियों का आकलन करना है। हमें पूरा विश्वास है कि उनकी टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।’’

भाषा

पंत

पंत