PAK vs ENG Test Highlights: 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद इंग्लैण्ड के हाथों बुरी तरह हारेगा पाकिस्तान!.. दूसरी पारी में गँवा दिए 6 विकेट, अभी भी 115 रन पीछे
Pakistan is facing the threat of defeat by innings in the first test टेस्ट मुकाबले की शुरुआत के साथ ही मुल्तान के पिच की जमकर आलोचना हो रही है। दावा किया जा रहा हैं कि इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। यही वजह हैं कि पहली पारी में पाकिस्तान ने जहां 556 रन बनाये तो वही इंग्लैण्ड ने तो 800 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए।
Pakistan is facing the threat of defeat by innings in the first test
मुल्तान: मुल्तान के मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की तस्वीर चौथे दिन पूरी तरह बदल चुकी है। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक 152 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए है जबकि टीम अब भी 115 रनों से पीछे हैं। कल टेस्ट का आखिरी दिन है। (Pakistan is facing the threat of defeat by innings in the first test) ऐसे में अब पाकितान एक सामने सिर्फ हार ही नहीं बल्कि पारी से हार का ख़तरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के लिए 4 विकेट के साथ 115 रनों के अंतर को पाटने और फिर इंग्लैंड के सामने मजबूत लक्ष्य खड़ा करने को दोहरी चुनौती होगी।
PAK vs ENG Test Highlights
सस्ते में आउट हुए बाबर
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो लगातार जारी है। पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 30 रन बनाने वाले बाबर आजम के कंधो पर दूसरी पारी में बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन आज भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वह महज 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। (Pakistan is facing the threat of defeat by innings in the first test) इसी तरह पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले स्ट्राइकर शफीक और कप्तान शान मसूद भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और पारी की शुरुआत में ही दोनों इंग्लिश गेंदबाजों का शिकार बन गए।
इंग्लैण्ड ने खड़ा किया रनों का अम्बार
टेस्ट मुकाबले की शुरुआत के साथ ही मुल्तान के पिच की जमकर आलोचना हो रही है। दावा किया जा रहा हैं कि इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। यही वजह हैं कि पहली पारी में पाकिस्तान ने जहां 556 रन बनाये तो वही इंग्लैण्ड ने तो 800 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए। (Pakistan is facing the threat of defeat by innings in the first test) दोनों परियों में दोनों ही तरफ से कुल आठ बल्लेबाजों ने शतक लगाए। इनमें इंग्लैण्ड के बल्लेबाज जो रुट का दोहरा और हैनरी ब्रुक्स का तिहरा शतक भी शामिल है। हालांकि अब पाकिस्तान की पारी ने पिच को लेकर किये जा रहे दावों को झुठला दिया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या पकिस्तान कल इस मुकाबले को ड्रा करा पाने में कामयाब रहता है या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।
यहां Click कर देखें Live स्कोर
England close in on a famous win in Multan.#WTC25 | #PAKvENG 📝: https://t.co/Qr8NZXso0r pic.twitter.com/JL4khqxzj3
— ICC (@ICC) October 10, 2024

Facebook



