टॉप्स से हटाये जाने से निराश पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कदम

टॉप्स से हटाये जाने से निराश पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कदम

टॉप्स से हटाये जाने से निराश पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कदम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: April 8, 2021 3:13 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम ने गुरूवार को ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) से हटाये जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी ‘उचित कारण’ के योजना से बाहर किया गया।

एशियाई पैरा खेल 2018 के कांस्य पदक विजेता कदम ने ट्विटर पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू को मिशन ओलंपिक इकाई के फैसले पर निराशा व्यक्त की।

सत्ताईस साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘माननीय किरेन रीजीजू सर, सभी पैरालंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रदर्शन के बावजूद टॉप्स से बिना किसी उचित कारण से बाहर किया जाना बहुत निराशाजनक और हतोत्साहित करने वाला है। ’’

 ⁠

कदम ने बासेल में 2019 बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप की पुरूष एकल एसएल4 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

वह उन पांच पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें मार्च 2019 में टॉप्स में शामिल किया गया था। इसमें अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार और प्रमोद भगत पुरूष एकल एसएल3 जबकि तरूण और सुहास यथिराज पुरूष एकल एसएल4 वर्ग से थे।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में