केकेआर मैच से पहले पाटीदार और हेजलवुड की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही : बोबाट

केकेआर मैच से पहले पाटीदार और हेजलवुड की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही : बोबाट

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 06:48 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 6:48 pm IST

बेंगलुरू, 16 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के निदेशक मो बोबाट ने कहा कि कप्तान रजत पाटीदार उंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उसकी सूजन भी काफी कम हो गई है।

पाटीदार ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सुरक्षा के लिए पट्टी पहने बिना ही नेट पर बल्लेबाजी की था जिससे शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उनकी उपलब्धता की उम्मीद बढ़ गई है।

बोबाट ने कहा, ‘‘रजत की उंगली ठीक है। उसके हाथ में चोट लगी थी लेकिन वह धीरे धीरे ठीक हो रहा है। उसके लिए भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण आईपीएल के रूकने से हुए बाधा ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए ज्यादा दिन दे दिए जिससे वह जल्दी ठीक हो रहा है, उसकी सूजन कम हो रही है और वह फिर से बल्ला पकड़ रहा है। ’’

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोबाट न कहा, ‘‘उसने पिछले कुछ दिनों से अभ्यास किया है और वह अच्छी तरह उबर रहा है। ’’

पाटीदार को कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबर रहे हैं, वह आरसीबी से नहीं जुड़े हैं, इस पर बोबाट ने कहा कि टीम अपडेट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय सिर्फ जोश एकमात्र खिलाड़ी हैं जो यहां पर नहीं हैं। वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं। ’’

आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव से आईपीएल फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण रणनीति बनानी पड़ रही है। आरसीबी को भी इसी कारण जैकब बेथेल और लुंगी एनगिडी की सेवायें नहीं मिल पाएंगी क्योंकि उन्हें अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण जाना होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)