अयान के करियर के सर्वश्रेष्ठ 27 अंक से पटना पाइरेट्स जीती

अयान के करियर के सर्वश्रेष्ठ 27 अंक से पटना पाइरेट्स जीती

अयान के करियर के सर्वश्रेष्ठ 27 अंक से पटना पाइरेट्स जीती
Modified Date: October 17, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: October 17, 2025 10:44 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के बड़े स्कोर वाले मैच में बंगाल वॉरियर्स को 51-49 से हरा दिया।

इस मैच में कुल 100 अंक बने जो इस सत्र में सबसे ज्यादा हैं।

अयान लोहचाब और देवांक दलाल ने 20-20 से ज्यादा अंक बनाए जो पीकेएल के इतिहास में तीसरी बार है जब दो रेडरों ने एक ही मैच में 20 से ज्यादा अंक बनाए हों।

 ⁠

अयान ने 27 अंक बनाए जो इस सत्र में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा अंक हैं।

देवांक ने 25 अंक बनाए और इस सत्र में 250 रेड अंक भी हासिल किए। यह चौथी बार है जब बंगाल वॉरियर्स के कप्तान ने इस सत्र में एक मैच में 20 से ज्यादा अंक बनाए।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में