पाउला बडोसा ने अमेरिकी ओपन से नाम वापस लिया

पाउला बडोसा ने अमेरिकी ओपन से नाम वापस लिया

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 12:34 PM IST

न्यूयॉर्क, नौ अगस्त (एपी) पाउला बडोसा ने पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। वह 30 जून को विंबलडन में पहले दौर में हार के बाद से चोट से जूझ रही थीं।

अमेरिकी टेनिस संघ ने बडोसा के हटने की घोषणा की और कहा कि उनकी जगह जिल टेचमैन को मुख्य ड्रॉ में शामिल किया गया है। अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ के मैच 24 अगस्त को शुरू होंगे।

स्पेन की 27 वर्षीय बडोसा 2022 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर दो पर पहुंची थी। वह अभी विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं। वह पिछले साल अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

एपी

पंत

पंत