पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बीबीएल से पीएसएल के लिये तुरंत लौटने को कहा

पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बीबीएल से पीएसएल के लिये तुरंत लौटने को कहा

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 09:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कराची, 16 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (बीबीएल) में भाग ले रहे अपने सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तुरंत घर लौटने को कहा है ताकि उन्हें 27 जनवरी से यहां शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें चरण की तैयारी के लिये पर्याप्त समय मिल सके।

पीसीबी ने मुहम्मद हसनैन, फखर जमां, हैरिस राउफ और शादाब खान को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा है।

बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि पीएसएल का आयोजन मूल कार्यक्रम के अनुसार कराची और लाहौर में दो चरण में किया जायेगा।

पीसीबी ने पहले ही टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है जो यहां राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होगा और फिर नौ फरवरी से लाहौर में खेला जायेगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द