दर्शकों की भीड़ जुटने के लिये पीजीए ने मिकेलसन, कोएपका से माफी मांगी

दर्शकों की भीड़ जुटने के लिये पीजीए ने मिकेलसन, कोएपका से माफी मांगी

दर्शकों की भीड़ जुटने के लिये पीजीए ने मिकेलसन, कोएपका से माफी मांगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 25, 2021 6:24 am IST

कियावाह आइलैंड (अमेरिका), 25 मई (एपी) अमेरिकी पीजीए के सीईओ सेट वॉ ने पीजीए चैंपियनशिप के 18वें होल के दौरान वहां दर्शकों के पहुंचने के लिये विजेता फिल मिकेलसन और उप विजेता ब्रूक्स कोएपका से माफी मांगी है।

मिकेलसन का 18वें होल का शॉट लेने के बाद दर्शक रस्सियों को लांघकर और सुरक्षाकर्मियों को धता बताकर वहां पहुंच गये जिससे खिलाड़ी सकते में आ गये थे।

वॉ ने कहा कि उनका संगठन इस पर खेद व्यक्त करता है जिसके कारणे ये दोनों खिलाड़ी और उनके कैडी असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

 ⁠

सोशल मीडिया पर जारी बयान में वॉ ने कहा कि यह स्थिति दर्शकों के अति उत्साह के कारण आयी।

मिकेलसन ने 50 वर्ष की उम्र में पीजीए चैंपियनशिप जीती। इस जीत से वह मेजर खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में