पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप: युवराज सिंह संधू की शानदार फॉर्म जारी, ट्राफी जीती

पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप: युवराज सिंह संधू की शानदार फॉर्म जारी, ट्राफी जीती

पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप: युवराज सिंह संधू की शानदार फॉर्म जारी, ट्राफी जीती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: April 15, 2022 7:28 pm IST

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) स्थानीय गोल्फर युवराज सिंह संधू ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां 50 लाख रूपये पुरस्कार राशि की टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैमपियनशिप ट्राफी जीती। यह पिछले पांच महीनों में तीसरी जीत है।

संधू (70-67-65-69) ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 271 का रहा।

पच्चीस साल के इस गोल्फर ने 2022 सत्र का दूसरा खिताब अपने नाम किया और 8,08,250 रूपये की पुरस्कार राशि से पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में उन्होंने अपना स्थान भी मजबूत किया।

 ⁠

बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन मुल्लाह (67-66-69-70) दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में