प्रभाकर नेपाल क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त

प्रभाकर नेपाल क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जो जुलाई में अपने पद से त्यागपत्र देकर कनाडा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए थे।

भारत की तरफ से 1984 से लेकर 1996 तक 39 टेस्ट और 130 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्रभाकर इससे पहले दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं।

वह 2016 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच भी थे।

नेपाल क्रिकेट संघ के बयान के अनुसार प्रभाकर ने कहा, ‘‘नेपाल में क्रिकेट के प्रति रुचि, उनकी प्रतिभा और कौशल स्तर को देखते हुए मैं वास्तव में नेपाल क्रिकेट टीम के साथ काम करने और उसे एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा पंत

पंत