बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर में खिताब बरकरार रखने को प्रतिबद्ध प्रजनेश

बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर में खिताब बरकरार रखने को प्रतिबद्ध प्रजनेश

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 06:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बेंगलुरू, दो फरवरी (भाषा) प्रजनेश गुणेश्वरन रविवार से क्वालीफायर के साथ शुरू होने वाले एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट बेंगलुरू ओपन में खिताब बरकरार रखने को प्रतिबद्ध हैं।

प्रजनेश ने 2018 में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेंगलुरू में काफी शानदार यादें हैं। मैंने कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) में काफी लंबे समय तक अभ्यास किया है और चैलेंजर्स में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। ’’

बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने पुणे से साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने यहां कई खिताब जीते हैं और यह भारत में चेन्नई के बाद मेरे दूसरे घर की तरह है। मैं इस शहर में आकर वापस खेलने के लिये बेकरार हूं, जहां मैं कोर्ट से अच्छी तरह वाकिफ हूं और खिताब जीतने से मेरी खुशी निश्चित तौर पर बढ़ेगी। ’’

इस समय विश्व रैंकिंग में 228वें स्थान पर काबिज प्रजनेश ने मंगलवार को बेंगलुरू ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनायी और उन्हें आने वाले हफ्तों में टूर्नामेंट के दौरान कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से काफी कठिन होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि काफी अच्छे खिलाड़ी होंगे, विशेषकर इसलिये कि यह पुणे टूर्नामेंट के बाद है और तब दो चैलेंजर्स लगातार होंगे। ’’

केएसएलटीए लगातार दो एटीपी चैलेंजसर्स टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये तैयार है।

प्रजनेश के नाम दो एटीपी चैलेंजर खिताब हैं और वह नौ आईटीएफ खिताब जीत चुके हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर