ससेक्स के लिये पदार्पण र्मैच में सस्ते में आउट हुए पुजारा

ससेक्स के लिये पदार्पण र्मैच में सस्ते में आउट हुए पुजारा

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

डर्बी, 15 अप्रैल ( भाषा ) भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 की अपनी पहली पारी में 15 गेंद में छह रन ही बना सके ।

ससेक्स के लिये पदार्पण करने वाले पुजारा डर्बीशर के खिलाफ डिवीजन टू के मैच के दूसरे दिन 24वें ओवर में आउट हुए । डर्बीशर ने पहली पारी में 505 रन बनाये । जवाब में चाय तक ससेक्स ने चार विकेट 92 रन पर गंवा दिये थे ।

पुजारा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है ।

भाषा मोना

मोना