पुकोवस्की को कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा, दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

पुकोवस्की को कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा, दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

पुकोवस्की को कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा, दूसरे अभ्यास मैच से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: December 8, 2020 10:10 am IST

सिडनी, आठ दिसंबर ( भाषा ) भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भारत ए के विरूद्ध अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट पर कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगा जिससे 11 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में वह नहीं खेल सकेंगे ।

पुकोवस्की का 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है चूंकि डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं । पुकोवस्की 23 रन पर खेल रहे थे जब त्यागी का बाउंसर 13वें ओवर में उनके सिर पर लगा ।

टीम डॉक्टर जान ओर्चार्ड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘विल में कनकशन के हल्के लक्षण हैं लेकिन वह खुद बिना किसी सहायता के मैदान के बाहर गया ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे मेडिकल रूम में उसकी देखभाल की गई। वह स्टाफ, टीम के साथियों और फोन पर परिवार से आराम से बात कर रहा था । वह आस्ट्रेलिया ए टीम के साथ रहेगा लेकिन दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेलेगा ।’’

पुकोवस्की ने चोट लगते ही बल्ला छोड़ दिया और घुटनों के बल कुछ मिनट बैठे रहे । मेडिकल टीम तुरंत पहुंच गई थी । वह अपने कैरियर में इससे पहले भी कनकशन चोट का शिकार हो चुके हैं ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में