पंजाब एफसी ने सुपर कप में गोकुल केरल को हराया
पंजाब एफसी ने सुपर कप में गोकुल केरल को हराया
बेम्बोलिम (गोवा), 27 अक्टूबर (भाषा) पहले हाफ में दागे तीन गोल की मदद से पंजाब एफसी ने सोमवार को यहां सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में गोकुलम केरल एफसी के खिलाफ 3-0 की आसान जीत दर्ज की।
मोहम्मद सुहैल, निखिल प्रभु और प्रिंसटन रेबेलो ने गोल दागकर पंजाब एफसी के लिए तीन अंक सुनिश्चित किए।
पंजाब एफसी की टीम अपने अगले ग्रुप मैच में दो नवंबर को मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



