राजेश भंडारी स्थगित हुए एशियाई खेलों के लिए मुक्केबाजी कार्यबल के सचिव नियुक्त

राजेश भंडारी स्थगित हुए एशियाई खेलों के लिए मुक्केबाजी कार्यबल के सचिव नियुक्त

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी स्थगित हुए हांगझोउ एशियाई खेलों के दौरान खेल का संचालन करने वाले कार्यबल के सचिव नियुक्त किए गए।

एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह फैसला किया था। इसी दिन चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण खेलों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ओसीए ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में छह मई 2022 को हुई बैठक में सर्वसम्मति से ‘कार्यबल’ के गठन का फैसला किया जो 19वें एशियाई खेलों के दौरान मुक्केबाजी स्पर्धा का तकनीकी संचालन करेगी।’’

भंडारी के अलावा कनाडा के फियाको पास्कल लूसियो समिति के तकनीकी प्रतिनिधि जबकि इंडोनेशिया के सेलवाती हादी सोइजोनो समन्वयक होंगे।

कतर के यूसुफ अली अल काजिम और ओसीए के हैदर फरमान को कार्यबल का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसमें हांगझोउ एशियाई खेल आयोजन समिति का एक प्रतिनिधि भी शामिल है।

एशियाई खेलों का आयोजन इस साल हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन अब इनका आयोजन 2023 में होने की उम्मीद है।

भारत ने 2018 एशियाई खेलों में मुक्केबाजी में अमित पंघाल के स्वर्ण पदक सहित दो पदक जीते थे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द