रजनीकांत का मुरीद है क्रिकेट का शाहरुख, आईपीएल नीलामी के समय था नर्वस

रजनीकांत का मुरीद है क्रिकेट का शाहरुख, आईपीएल नीलामी के समय था नर्वस

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

चेन्नई, 19 फरवरी ( भाषा ) सिनेमा के ‘किंग खान’ की तरह उनके हमनाम क्रिकेटर शाहरुख खान को भी कामयाबी रातोंरात नहीं मिली बल्कि चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में रहने वाले रजनीकांत के इस प्रशंसक ने इसके लिए काफी मेहनत की है और इसका फल उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ 5.25 करोड़ रुपये के करार के रूप में मिला ।

पढ़ें- स्कूल ‘अनलॉक’ होते ही छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने पर शिक्षा विभाग ने जारी किया ये आदेश.. जानिए 

एम शाहरुख खान बचपन से ही क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने हैं । चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की। शाहरुख ने पीटीआई से कहा ,‘‘ जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं काफी नर्वस था । मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था । बस में मेरे साथी, खासकर कप्तान दिनेश कार्तिक बहुत खुश थे।’’

पढ़ें- 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपनाय…

तमिलनाडु टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के लिये इन दिनों इंदौर में मौजूद 25 वर्ष के शाहरूख ने कहा ,‘‘ मैं टेनिस गेंद से स्कूल में क्रिकेट खेलता था । मैने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढ़ाई की । ’’ इन्हीं स्कूलों से आर अश्विन, दिनेश कार्तिक और के श्रीकांत जैसे क्रिकेटर भी निकले हैं । शाहरुख ने कहा कि आईपीएल करार की चकाचौंध में उनका फोकस नहीं हटा है और उनकी नजरें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी पर है । उन्होंने कहा ,‘‘मैं आईपीएल के बारे में अभी नहीं सोचना चाहता क्योंकि उसमें दो महीने का समय है । मेरा फोकस विजय हजारे ट्रॉफी पर है ।’’

पढ़ें- 21 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक लेंगे जेप…

तमिलनाडु के ही सी हरि निशांत को 20 लाख रुपये की बेसप्राइज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा । उन्होंने कहा ,‘‘ पहले दौर में नहीं बिकने के बाद मैं निराश था । इसके बाद मैं डिनर करने चला गया जब मेरे पिता ने बताया कि मेरा नाम फिर आया है । इसके बाद मेरे साथियों ने बताया कि सीएसके ने मुझे खरीदा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उस टीम में होना जिसमें ‘थाला’ एम एस धोनी है, यह सपना ही हो सकता है । मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।’’