रतिका सीलान नॉर्थ कोस्ट ओपन सेमीफाइनल में हारीं

रतिका सीलान नॉर्थ कोस्ट ओपन सेमीफाइनल में हारीं

रतिका सीलान नॉर्थ कोस्ट ओपन सेमीफाइनल में हारीं
Modified Date: November 2, 2025 / 12:12 pm IST
Published Date: November 2, 2025 12:12 pm IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) भारत की रतिका सुथांथीरा सीलान ऑस्ट्रेलिया के कॉफ्स हार्बर में चल रही 6000 डॉलर इनामी पीएसए चैलेंजर प्रतियोगिता नॉर्थ कोस्ट ओपन स्क्वाश के महिला एकल के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त लोजयन गोहारी से हार गईं।

तमिलनाडु की रहने वाली सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को चार गेम में हार का सामना करना पड़ा। मिस्र की खिलाड़ी ने 12-10, 5-11, 11-3, 11-3 से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई।

रतिका ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त बोबो लाम को हराया था।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में