रतिका सीलन एनएसडब्ल्यू ओपन स्क्वाश के फाइनल में

रतिका सीलन एनएसडब्ल्यू ओपन स्क्वाश के फाइनल में

रतिका सीलन एनएसडब्ल्यू ओपन स्क्वाश के फाइनल में
Modified Date: November 8, 2025 / 01:02 pm IST
Published Date: November 8, 2025 1:02 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी रतिका सुथांथरा सीलन ने शनिवार को सिडनी में खेले जा रहे एनएसडब्ल्यू ओपन में न्यूजीलैंड की छठी वरीयता प्राप्त एम्मा मर्सन पर सीधे गेम में जीत हासिल करके अपने चौथे पीएसए फाइनल में प्रवेश किया।

पिछले सप्ताह नॉर्थ कोस्ट ओपन की सेमीफाइनलिस्ट रहीं दूसरी वरीयता प्राप्त रतिका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एम्मा को 32 मिनट में 11-9, 11-7, 11-6 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 180वें स्थान पर काबिज तमिलनाडु की यह 24 वर्षीय खिलाड़ी इस चैलेंजर प्रतियोगिता के खिताब के लिए कनाडा की शीर्ष वरीयता प्राप्त इमान शाहीन से भिड़ेंगी।

 ⁠

इस बीच स्प्रिंगफील्ड (अमेरिका) में पांचवीं वरीयता प्राप्त और दुनिया के 51वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी वीर चोटरानी ने क्वार्टर फाइनल में मिस्र के दूसरे वरीय और दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद एलशेरबिनी को 7-11, 12-10, 11-8, 5-1, 11-6 से हराकर सेंट जेम्स एक्सप्रेशन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में