रेड्डी, सिंघा के शानदार खेल से जगुअर्स खो-खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

रेड्डी, सिंघा के शानदार खेल से जगुअर्स खो-खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

रेड्डी, सिंघा के शानदार खेल से जगुअर्स खो-खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: February 14, 2021 3:28 pm IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) शिवा नागी रेड्डी के हरफनमौला और अविक सिंघा के रक्षापंक्ति में शानदार खेल के दम पर जगुआर्स ने खो-खो चम्पियनशिप में रविवार को यहां निंजास को चार अंकों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

रेड्डी ने दो मिनट 35 सेकेंड तक टीम का बचाव करने के अलावा टीम को दो और अंक दिलाने में मदद की। सिंघा ने रक्षापंक्ति में तीन मिनट और पांच सेकेंड तक टीम का शानदार बचाव किया।

टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टिमेट खो खो (यूकेके) कर रहे है ।

 ⁠

जगुआर्स के साथ चीताज की टीम ने भी पूल ए से अंतिम चार के लिए क्वालीफाई किया।

पूल बी से पहाड़ी बिल्लाज और पैंथर्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

पहाड़ी बिल्लाज ने शार्क्स को 20 अंक के बड़े अंतर से हराया।

महिलाओं की प्रतियोगिता में पैथर्स ने अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए एक मैच रहते चैम्पियनशिप को अपने नाम किया। हरियाणा की बिंदू के 10 अंक के दम पर पैथर्स ने चीताज को 34-32 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में