तीसरे टेस्ट के लिये रेनशॉ , एगर आस्ट्रेलियाई टीम में |

तीसरे टेस्ट के लिये रेनशॉ , एगर आस्ट्रेलियाई टीम में

तीसरे टेस्ट के लिये रेनशॉ , एगर आस्ट्रेलियाई टीम में

:   Modified Date:  December 30, 2022 / 02:23 PM IST, Published Date : December 30, 2022/2:23 pm IST

सिडनी, 30 दिसंबर (एपी ) मैथ्यू रेनशॉ को 2018 के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहा तीसरा और आखिरी मैच खेलेंगे ।

रेनशॉ को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है । मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के कारण वह और एश्टोन एगर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं ।

रेनशॉ ने आखिरी टेस्ट मार्च 2018 में खेला था जब स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी मामले में निलंबित कर दिया गया था ।

आस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस ( कप्तान ), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)