पृथकवास के उल्लंघन के खिलाफ अपील सफल होने के बाद पेशावर टीम से दोबारा जुड़ेंगे रियाज, सैमी

पृथकवास के उल्लंघन के खिलाफ अपील सफल होने के बाद पेशावर टीम से दोबारा जुड़ेंगे रियाज, सैमी

पृथकवास के उल्लंघन के खिलाफ अपील सफल होने के बाद पेशावर टीम से दोबारा जुड़ेंगे रियाज, सैमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 21, 2021 11:49 am IST

इस्लामाबाद, 21 फरवरी (एपी) वहाब रियाज और डेरेन सैमी की कोविड-19 से जुड़े पृथकवास नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अपील को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्वीकार कर लिया है जिससे इन दोनों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जल्मी टीम से दोबारा जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है।

पीसीबी ने रविवार को कहा, ‘‘टीम ने अपील स्वीकार करने के लिए पीसीबी की प्रतियोगिता तकनीकी समिति को धन्यवाद दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने आश्वासन दिया है कि नियमों का पालन और सम्मान किया जाएगा क्योंकि सभी चाहते हैं कि पीएसएल सफल हो।’’

 ⁠

टीम के कप्तान रियाज और मुख्य कोच सैमी ने टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का शुक्रवार रात उल्लंघन किया था जब वे टीम के मालिक से मिले थे जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा नहीं था।

एपी सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में