रिजवान के 73 रन से पाकिस्तान की बढ़त 288 पर पहुंची

रिजवान के 73 रन से पाकिस्तान की बढ़त 288 पर पहुंची

रिजवान के 73 रन से पाकिस्तान की बढ़त 288 पर पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 7, 2021 7:53 am IST

रावलपिंडी, सात फरवरी (एपी) मोहम्मद रिवाजन के नाबाद अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन लंच तक अपनी बढ़त 288 रन तक पहुंचा दी।

रिजवान 73 रन पर खेल रहे हैं। उन्हें निचले क्रम में यासिर शाह (23) और नौमान अली (नाबाद 10) से अच्छी मदद मिली। लंच तक पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 217 रन बनाये थे।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रन बनाये थे और दक्षिण अफ्रीका को 201 रन पर आउट करके 71 रन की बढ़त हासिल की थी।

 ⁠

बायें हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे ने 34 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 108 रन देकर तीन विकेट हासिल किये हैं।

पाकिस्तान ने सुबह छह विकेट पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया। महाराज ने हसन अली (पांच) को दिन के छठे ओवर में आउट किया। यासिर शाह ने दो जीवनदान मिलने के बाद रिजवान के साथ 53 रन की उपयोगी साझेदारी की।

रिजवान ने 113 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने शाह का कैच लेकर यह साझेदारी तोड़ी।

पाकिस्तान पहले टैस्ट मैच में सात विकेट की जीत से श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

एपी पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में