रोहित शर्मा ने कोहली को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, हर तरफ हो रही चर्चा
Rohit Sharma made this record : टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने टी20 श्रृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए

Rohit sharma
नई दिल्ली : Rohit Sharma made this record : टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने टी20 श्रृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 50 रनों से हराया। इस मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने टी20 में बतौर कप्तान एक हजार रन पुरे कर लिए। बता दें कि, रोहित शर्मा ने कोरोना से ठीक होने के बाद टीम में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 50 रन से हराया। भारतीय टीम ने पहली खेलते हुए 198 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 148 रन ही बना सकी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े : बूस्टर डोज के समय में बदलाव होने के बाद पात्र लोगों की बढ़ी संख्या, डेटा अपडेट जारी
रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे
Rohit Sharma made this record : इस मैच में रोहित शर्मा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौंके लगाए। इसी के साथ बतौर कप्तान उनके टी20 में एक हजार रन पूरे हो गए हैं। इससे पहले भारत की ओर से बतौर कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी एक हजार रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने 29 पारियों में एक हजार रन पूरे किए। वे बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। काेहली ने 30 पारियों में बतौर कप्तान एक हजार रन पूरे किए थे।
बाबर आजम ने 26 पारियों में किया कारनामा
Rohit Sharma made this record : पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने 26 पारियों में ऐसा किया था। वहीं साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी ने 31 और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 32 पारियों में ऐसा किया था। दुनिया के अब तक 10 कप्तान टी20 में एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं। एरॉन फिंच ने सबसे अधिक 1971 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने 1599 रन के साथ दूसरे और विराट कोहली ने 1570 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अन्य कोई कप्तान अब तक 1500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है।
यह भी पढ़े : 26 साल पुराने केस पर हुआ फैसला, जमानत पर छूटे राज बब्बर
एमएस धोनी ने बनाए हैं 1112 रन
Rohit Sharma made this record : एमएस धोनी ने 1112 रन बनाए हैं। भारत के अलावा अन्य किसी देश के 2 कप्तान एक हजार तक नहीं पहुंच सके हैं। बाबर आजम ने 1396 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 1469 रन बनाए हैं।