दबाव में अच्छे फैसले लेता है रोहित, उसकी मौजूदगी टी20 विश्व कप में अहम : युवराज

दबाव में अच्छे फैसले लेता है रोहित, उसकी मौजूदगी टी20 विश्व कप में अहम : युवराज

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 01:41 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 01:41 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई ( भाषा ) भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा समझदार कप्तान है और दबाव में अच्छे फैसले लेते हैं जिससे टी20 विश्व कप में भारत के लिये उनकी मौजूदगी अहम होगी ।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में पहुंची और टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई । इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम ने जगह बनाई थी ।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथ में होगी ।

टी20 विश्व कप के ब्रांड दूत युवराज ने आईसीसी से कहा ,‘‘ रोहित की मौजूदगी काफी अहम होगी । हमें अच्छे कप्तान और समझदार कप्तान की जरूरत है जो दबाव में अच्छे फैसले ले सके । रोहित ऐसा ही कप्तान है ।’’

भारत ने आखिरी बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी खिताब जीता था ।

युवराज का मानना है कि भारत को रोहित जैसे कप्तान की जरूरत है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब हम 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में हारे थे तब रोहित ही कप्तान था । उसने बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीते हैं । हमें उसके जैसे कप्तान की ही जरूरत है ।’’

भारतीय टीम में 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित के सफर को युवराज ने करीब से देखा है । रोहित से पहली मुलाकात की याद के बारे में पूछने पर युवराज ने मजाकिया लहजे में कहा ,‘‘ बहुत खराब अंग्रेजी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत मजेदार शख्स है । बोरिवली (मुंबई) की सड़कों से ,हम उसे हमेशा छेड़ते आये हैं । लेकिन दिल का बहुत अच्छा है ।’’

युवराज ने कहा ,‘‘ इतनी सफलता मिलने के बाद भी वह बदला नहीं है । यही रोहित शर्मा की खासियत है । हमेशा हंसी मजाक करता रहता है । बेहतरीन कप्तान और मेरे करीबी दोस्तों में से एक । मैं चाहता हूं कि वह विश्व कप जीते । वह इसका हकदार है ।’’

भाषा मोना

मोना