भारतीय महिला हॉकी टीम को प्रो लीग में बेल्जियम से लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा

भारतीय महिला हॉकी टीम को प्रो लीग में बेल्जियम से लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 08:10 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 08:10 PM IST

 एंटवर्प (बेल्जियम), 25 मई (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में बेल्जियम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

बेल्जियम के खिलाफ यह टीम की लगातार दूसरी है। टीम को गुरुवार को 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

नये कोच हरेंद्र सिंह और कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को अर्जेंटीना के हाथों 0-5 से हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।

बैलेन्घियेन अंब्रे (14वें मिनट) और ब्लॉकमैन्स वनेसा (20वें मिनट) के गोल से बेल्जियम ने मध्यांतर से पहले 2-0 की बढ़त बना ली। टीम ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किये।

कुमारी संगीता ने 34वें मिनट में मैदानी गोल करके भारत की वापसी करायी लेकिन टीम इसके बाद कोई और गोल करने में नाकाम रही।

बेल्जियम ने इस मुकाबले में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन भारतीय टीम एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में विफल रही। बेल्जियम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह भारत की लगातार सातवीं हार है।

भारतीय टीम रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता